Site icon Yashbharat.com

एसीपी येवले ने मांगा वीआरएस,आखिर क्यों किया ऐसा?

       

इंदौर के हीरानगर क्षेत्र के एसीपी धैर्यशील येवले ने पुलिस विभाग में वीआरएस का आवेदन दिया है। उन्होंने बेकबोन में समस्या का हवाला देते हुए वीआरएस मांगा है, हालांकि वीआरएस के पीछे आला अफसरों से मनमुटाव की चर्चा भी चल रही है।

एसीपी धैर्यशील येवले ने शाम को आवेदन दिया। आवेदन को लेकर उनकी प्रतिक्रिया जानने का प्रयास किया, लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो सका। 1987 की बैच में सब इंस्पेक्टर बैच के चयनित अधिकारी येवले को इस साल राष्ट्रपति पदक भी मिला है। वे कविता भी लिखते है।

 

उनकी अनेक शहरों में पोस्टिंग रही है और डेढ़ साल से वे इंदौर में है। नगर निगम चुनाव में गुंडों के जुलूस निकालने को लेकर उनका वरिष्ठ अफसरों से विवाद हुआ था। चुनाव के दौरान क्षेत्र में उम्मीदवारों के विवाद की घटना भी हो गई थी। शुक्रवार शाम को सौंपे गए वीआरएस के आवेदन को लेकर उन्होंने कुछ नहीं कहा। अब विभाग आवेदन मिलने के बाद उसे मुख्यालय भेजेगा।

इसे भी पढ़ें-  हजारीबाग में एनटीपीसी के डीजीएम की गोली मारकर हत्या
Exit mobile version