Breaking
14 Mar 2025, Fri

एक्सेस कंट्रोल हाईवे जबलपुर से भोपाल के बीच बनेगा, नगरीय विकास पर फोकस

...

भोपाल। विधानसभा चुनाव से पहले सरकार जनता के सामने अगले पांच साल का रोडमैप विजन 2023 के रूप में सामने रखेगी। इसके लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर सभी विभाग विजन दस्तावेज तैयार करने में जुट गए हैं। लोक निर्माण विभाग भोपाल और जबलपुर के बीच एक्सेस कंट्रोल हाईवे बनाएगा। इसमें न तो कोई जानवर आ सकेगा और न ही बीच से कोई अन्य वाहन। ग्रीन हाईवे पर भी तेजी से काम किया जाएगा।

ब्लेक स्पॉट की संख्या घटाकर शून्य की जाएगी। इसी तरह अन्य विभाग भी अपनी कार्ययोजना 31 जनवरी तक बनाकर मुख्य सचिव बसंत प्रताप सिंह के सामने प्रस्तुत करेंगे। मुख्य सचिव ने बुधवार को मंत्रालय में हुई बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे स्वयं इस काम को देखें। दस्तावेज की भाषा पढ़कर ही समझ में आ जाता है कि उसे किसने बनाया है।

सूत्रों के मुताबिक सरकार का फोकस नगरीय विकास, ग्रामीण विकास, कृषि, खाद्य सुरक्षा, कानून व्यवस्था और राजस्व प्रशासन पर रहेगा। नगरीय विकास स्मार्ट सिटी पर तेजी से काम करने के साथ जल और सीवरेज प्रबंधन पर विशेष जोर देगा।

लोकल ट्रांसपोर्ट सिस्टम पर भी जोर रहेगा, ताकि शहरों में यातायात का दबाव कम किया जा सके। इसी तरह ग्रामीण विकास विभाग ग्रामीण क्षेत्र में सबको आवास, शौचालय सहित स्थानीय स्तर पर रोजगार की दिशा में काम करने की रणनीति बना रहा है। कृषि विभाग का मुख्य फोकस किसानों की आय में दोगुनी वृद्धि, फसलचक्र परिवर्तन के साथ उत्पादकता में वृद्धि पर रखने की तैयारी है, क्योंकि बाकी क्षेत्रों में काफी काम हो चुका है।

इसे भी पढ़ें-  Police IPS ASP DSP Transfer मध्यप्रदेश पुलिस विभाग में आईपीएस डीएसपी एएसपी के स्थानांतरण देखें पूरी लिस्ट

राजस्व प्रशासन को दुरुस्त करने की व्यापक रणनीति बनाई जा रही है। विभाग भू-राजस्व संहिता में आमूलचूल परिवर्तन करेगा और जमीन से जुड़े जितने भी नियम-कानून हैं, उनकी समीक्षा करेगा। मैदानी स्तर पर राजस्व के अमले को सशक्त किया जाएगा, ताकि समस्याओं का निराकरण तेजी के साथ हो सके।

कुर्सी पर नहीं रहेंगे पर जो आए वो संतुष्ट रहे

सूत्रों के मुताबिक बैठक में मुख्य सचिव ने विजन 2023 की गंभीरता की ओर इशारा करते हुए अपने अंदाज में अधिकारियों से कहा कि जब यह पूरा होगा तो हम में से कुछ लोग कुर्सी पर नहीं रहेंगे। ऐसे दस्तावेज बने, जिससे जो लोग तब रहें, वे संतुष्ट रहें। उन्होंने चुटकीले अंदाज में प्रमुख सचिव वित्त पंकज अग्रवाल की ओर मुखातिब होकर कहा कि बैठक में एक आदमी ऐसा है, जब तक वो नहीं चाहेगा सब बेकार है। उनका इशारा वित्तीय इंतजाम को लेकर था।

 

By Ashutosh shukla

30 वर्षों से निरन्तर सकारात्मक पत्रकारिता, संपादक यशभारत डॉट काम

Leave a Reply