उमरियापान। उमरियापान में एसएसटी टीम द्वारा वाहनों की सघन चैकिंग किए जाने के दौरान कांग्रेस नेता की बोलेरो गाड़ी से 19 पेटी अवैश देशी शराब जप्त की गई है। जानकारी के अनुसार आचार सहिंता लागू होते ही उमरियापान के मुख्य मार्केट झंडा चौक में एसएसटी टीम द्वारा बेरीकेट लगाकर मोटर सायकलों सहित छोटे बड़े वाहनों की चैकिंग 24 घंटे की जा रही है।
रोजाना की तरह बुधवार की रात भी चैकिंग की जा रही थी, इसी दौरान मध्य रात्रि 1ः30 बजे स्लीमनाबाद की ओर से बोलेरो गाड़ी क्रमांक एमपी 20 बीए 4539 पहुंची, जिसे रोकर पुलिकर्मियों ने तलाशी ली तो गाड़ी में 19 पेटी प्लेन देशी शराब मिली। एसएसटी टीम द्वारा शराब परिवहन से संबंधित गाड़ी चालक से दस्तावेज मांगे लेकिन चालक नहीं दे सका तो एसएसटी टीम ने अवैध शराब से लोड बोलेरो गाडी को जप्त कर थाना परिसर में खड़ा कराया।
उमरियापान पुलिस ने जप्त की गई 19 पेटी 190 लीटर अवैध देशी शराब, जिसकी किमत 57 हजार रूपये आंकी गई है। उमरियापान थाना प्रभारी अंकित मिश्रा ने बोलेरो गाडी चालक उमेश पिता रामवरण दीक्षित 25 वर्ष निवासी हरदी ग्राम थाना उमरियापान पर 34/2 आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई कर कल न्यायालय में पेश किया गया, जहां से आरोपी को जेल भेज दिया गया।
क्षेत्र की दुकान से लोड हुई थी शराब
सूत्रों के अनुसार उमरियापान की देशी शराब दुकान से रात्रि 12 बजे के करीब बोलेरो गाड़ी में शराब लोड की गई थी जो चुनाव में मतदाताओं को प्रलोभन देने के लिए उपयोग में लाई जानी थी लेकिन उससे पहले ही एसएसटी टीम और पुलिस विभाग ने कार्रवाई कर पानी फेर दिया है। हालांकि इस बात की जानकारी नहीं लग पाई है की जप्त शराब कांग्रेस नेताओं की है या भाजपा नेताओं की है। बताया जाता है देशी शराब से लोड बोलेरो गाडी उमरियापान के पास हरदी गांव के सिद्धार्थ दीक्षित की जो कांग्रेस पार्टी के जिला महामंत्री हैं। कार्रवाई के दौरान एएसआई रविशंकर पांडेय, राजकुमार झारिया, आरक्षक भागीरथ, कृष्ण दत्त परौहा मौजूद रहे।