Site icon Yashbharat.com

उंगली ही बन जाएगी स्मार्टफोन का रिसीवर

       

गैजेटस। इस साल के कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक शो में कई ऐसी टेक्नोलॉजी दुनिया के सामने आई है, जो इंसानी जिंदगी को और आसान बना देगी। कम से कम किसी से फोन पर बात करने का काम तो और आसान हो जाएगा।

क्योंकि इस शो में ऐसी टेक्नोलॉजी आई है, जिसके जरिए आपकी उंगली ही फोन बन जाएगी। सुनकर आप भी चौंक गए होंगे कि आखिर उंगली कैसे फोन का काम करेगी, तो हम आपको बताएंगे कि ये कैसे होगा।

ऐसे आपकी उंगली करेगी फोन का काम-

इस इवेंट में सबसे बढ़िया टेक्नोलॉजी में से एक Sgnl का रिस्टबैंड है। यह रिस्टबैंड ब्लूटूथ के जरिए आपके फोन से कनेक्ट हो जाएगा। इसके बाद जब आप अपनी उंगली से कान पर टच करेंगे तो आप कॉल को सुन पाएंगे। मतलब आपकी उंगली ही फोन के रिसीवर का काम करेगी। इसके लिए आपको हेडफोन्स की जरुरत भी नहीं पड़ेगी।

ऐसे करेगी ये टेक्नोलॉजी काम-

अब आपके मन में यह सवाल जरूर उठेगा की आखिर यह टेक्नोलॉजी आई कहां से और कैसे ये काम करती है।आपको बता दें, ऑडियो की वाइब्रेशन्स आपकी कलाई तक में कंपन करेगी। इसी के आधार पर आप अपनी उंगली से फोन पर आई कॉल रिसीव कर बात कर पाएंगे।

यह गैजेट पूरी तरह से साउंड वाइब्रेशंस पर काम करेगा। इस इवेंट में लॉन्च हुए ऐसे ही कुछ खास गैजेट्स में से एक यह रिस्टबैंड है। इसकी साउंड क्वालिटी भी काफी अच्छी है।

इसे भी पढ़ें-  HD कैमरा क्वालिटी और 67W फ़ास्ट चार्जर के साथ launch हुआ Redmi Note 12 Pro 5G smartphone 
Exit mobile version