हत्या के फरार आरोपी को पुलिस ने दबोचा

जबलपुर। मदन महल की पहाड़ी में फरारी काट रहे हत्या के आरोपी को पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ लिया। पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि मदनमहल की पहाड़ी क्षेत्र में फरारी काट रहे इनामी बदमाश रोहित गौंड़ है। रोहित की पुलिस को एक हत्या के मामले में तलाश थी। जिस पर पुलिस अधीक्षक ने 25 सौ रुपए का ईनाम भी रखा था। पुलिस के अनुसार गढ़ा क्षेत्र में 10 सितम्बर को हत्या की वारदात हुई थी, जिसमें पुलिस ने दो आरोपी राहुल गौंड़ व रिंकू उर्फ अशरद को हिरासत में ले लिया था। लेकिन तीसरा आरोपी रोहित पिता बसोरीलाल गौंड़ घटना दिनांक से फरार रहा। जिसपर पुलिस अधीक्षक ने 25 सौ रुपए का ईनाम घोषित किया था। आज पुलिस को खबर मिली कि रोहित मदनमहल की पहाड़ी पर कई दिनों से फरारी काट रहा है, जिसपर पुलिस की टीम पहुंची और घेराबंदी करते हुए रोहित को हिरासत में ले लिया।