Site icon Yashbharat.com

इंडोनेशिया में भूकंप के बाद सुनामी का कहर 900 की मौत, देखें तश्वीर

       

जकार्ताः  इंडोनेशिया में आए  भूकंप और इससे पैदा हुई सुनामी की चपेट में आने से  सुलावेसी द्वीप में मरने वालों  का आंकड़ा 900 तक पहुंच गया है । मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सुनामी से सबसे ज्यादा प्रभावित पालू शहर में राहत और बचाव कर्मियों के पहुंचने का सिलसिला अभी भी जारी है।

इस आपदा में जिंदा बचे लोग मृतकों के शव बरामद करने में अधिकारियों की मदद कर रहे हैं। मृतकों में 11 लोग डोंगगाला के हैं और 821 पालू प्रांत के। अभी तक कुछ विदेशी नागरिक लापता हैं।लापता विदेशी नागरिकों में एक फ्रेंच, एक साउथ कोरिया और कुछ दूसरे देशों के नागरिक हैं।

आपदा प्रबंधन एजेंसी की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि लोगों को घरों से निकालना और राहत कार्य अंजाम देने में काफी प्रतिकूल परिस्थितियों का सामना करना पड़ रहा है। एजेंसी के एक प्रवक्ता के मुतााबिक कम से कम 540 लोग बुरी तरह से घायल हुए हैं।  अस्पतालों को बड़ी संख्या में भर्ती किए जा रहे घायलों के इलाज में काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। 

इसे भी पढ़ें-  पीएम मोदी को देखकर फूट-फूटकर रोने लगा युवक, प्रधानमंत्री ने दिया खास उपहार
Exit mobile version