न्यूज डेस्क। पुलवामा हमले के बाद लोगों की निगाहें इसी बात पर लगी हुई थीं कि भारत, पाकिस्तान के खिलाफ क्या कार्रवाई करेगा. पीएम मोदी भी लगातार तब से अपने हर भाषण में इस बात का ज़िक्र करते रहे हैं. पर बीती रात भारत ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नियंत्रण रेखा के पार आतंकी कैंप्स पर करीब 1000 किलोग्राम के बम बरसाए. बताया जा रहा है कि इस एयर स्ट्राइक में करीब 200 से 300 आतंकवादियों के ढेर होने की खबर है.
सूत्रों के अनुसार 26 फरवरी की रात करीब 3:30 बजे वायुसेना के 12 मिराज-2000 लड़ाकू विमानों ने आतंकियों के बेस कैंप पर हमला किया और उसे पूरी तरह तबाह कर दिया.