वेब डेस्क। नए वर्ष के दूसरे दिन अलग-अलग खबरों से दो-चार होते हैं। हमारी आंखों के सामने से कई सारी खबरें गुजरती हैं। इनमें से कुछ ऐसी अहम खबरें होती हैं, जिनका हमारे जीवन पर असर पड़ता है.
दिल्ली विधानसभा चुनावः भाजपा का प्रचार अभियान आज से, उतरेंगे 49 रथ
भाजपा आगामी विधानसभा चुनाव के प्रचार अभियान का आगाज बृहस्पतिवार से करेगी। आम आदमी पार्टी को घेरने की योजना के तहत पार्टी अपने कार्यकर्ताओं से सोशल मीडिया व अन्य माध्यमों से सुझाव लेगी।
यहां पढ़ें पूरी खबर
पीएम मोदी आज कर्नाटक में करेंगे पांच डीआरडीओ युवा वैज्ञानिक लेबोरेटरी का उद्घाटन
रक्षा क्षेत्र में स्वदेशी अनुसंधान क्षमताओं को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने कर्नाटक दौरे के दौरान पांच डीआरडीओ युवा वैज्ञानिक लेबोरेटरी का उद्घाटन करेंगे।
यहां पढ़ें पूरी खबर
20 आईआईएम ने सरकार को लिखी चिठ्ठी, शिक्षकों की नियुक्ति में न हो आरक्षण
देश के सभी 20 भारतीय प्रबंध संस्थानों (आईआईएम) ने मानव संसाधन विकास मंत्रालय से अनुरोध किया है कि उन्हें शिक्षण कर्मचारियों में अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी) तथा अन्य पिछड़ा वर्गों (ओबीसी) और आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों (ईडब्ल्यूएस) के लिए पद आरक्षित करने से छूट दी जाए।
यहां पढ़ें पूरी खबर
जनरल नरवाने के हमला करने वाले बयान को झुंझलाए पाक ने बताया गैरजिम्मेदाराना
पाकिस्तान ने नए सेना प्रमुख मनोज मुकुंद नरवाने के बयान को गैर जिम्मेदाराना बताया है। सेना प्रमुख ने कहा था कि भारत को नियंत्रण रेखा के पार एहतियातन हमला करने का अधिकार है।
यहां पढ़ें पूरी खबर
नए साल के जश्न ने बिगाड़ी दिल्ली-एनसीआर की हवा, आज से छंट सकता है प्रदूषण
नए साल के जश्न के बाद बुधवार को दिल्ली-एनसीआर की हवा गंभीर स्तर पर रही। पूरा इलाका प्रदूषण की घनी चादर से घिरा रहा।
यहां पढ़ें पूरी खबर
कोटा के अस्पताल में 48 घंटों में नौ और नवजात की हुई मौत, आंकड़ा पहुंचा 100
कोटा स्थित जेके लोन अस्पताल में नवजातों की मौत थमने का नाम नहीं ले रही है। अधिकारियों के मुताबिक दिसंबर के आखिरी दो दिनों में यहां नौ और बच्चों की मौत हो गई।
यहां पढ़ें पूरी खबर
जामिया बवाल में 50 से ज्यादा लोगों की पहचान, पीएफआई का हाथ होने की आशंका
नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में यूपी में हुए दंगों में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) की भूमिका सामने आने के बाद अब दिल्ली में हुए दंगों में पीएफआई की भूमिका की जांच की जा रही है।
यहां पढ़ें पूरी खबर
अमेरिका : दूतावास पर हमले के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने इराक में भेजे और सैनिक
इराक के बुलावे पर बगदाद में सेना भेजने का दावा करने वाला अमेरिका यहां अपने दूतावास में ईरान समर्थक प्रदर्शनकारियों के घुसने और आगजनी करने से गुस्सा गया है।
यहां पढ़ें पूरी खबर
महाराष्ट्र सरकार में एनसीपी प्रमुख शरद पवार के दखल से शिवसैनिकों में नाराजगी
महाराष्ट्र की महाविकास आघाड़ी की सरकार में एनसीपी प्रमुख शरद पवार के दखल से शिवसैनिक नाराज हैं। उन्होंने नाराजगी खुलकर व्यक्त करनी शुरू कर दी है।
यहां पढ़ें पूरी खबर