भोपाल। सरकारी अस्पतालों की ओपीडी में इलाज का समय सुबह 9 से शाम 4 बजे तक होगा। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा करते हुए यह निर्देश दिए हैं। स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट ने कहा कि हफ्ते भर के भीतर ही व्यवस्था लागू हो जाएगी।
फिलहाल यह व्यवस्था सिर्फ स्वास्थ्य विभाग के अस्पतालों के लिए लागू की जाएगी। इसमें जिला अस्पताल, सिविल अस्पताल, सामुदायिक व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र शामिल हैं। दो महीने के भीतर मेडिकल कॉलेजों से संबद्ध अस्पतालों में भी ओपीडी का समय सुबह 9 से शाम 4 बजे करने की तैयारी है।