नई दिल्ली। लोगों तक बिना किसी भेदभाव के निर्बाध इंटरनेट की पहुंच को बनाए रखने के लिए सरकार ने नेट न्यूट्रलिटी के नियमों को मंजूरी दे दी है। नियमों के उल्लंघन या इंटरनेट की सुविधा देने के मामले में किसी भी तरह का भेदभाव करने पर कड़े दंड का भी प्रावधान किया गया है। कोई भी मोबाइल ऑपरेटर, इंटरनेट सेवा प्रदाता या सोशल मीडिया कंपनी कंटेंट उपलब्ध कराने से लेकर इंटरनेट की स्पीड के मामले में किन्हीं खास या पसंदीदा वेबसाइट्स को तरजीह नहीं दे पाएंगी।
दूरसंचार आयोग ने बुधवार को टेलीकॉम जगत की नियामक संस्था ट्राई की ओर से सुझाए गए नेट न्यूट्रलिटी के नियमों को मंजूरी दी। इसके तहत रिमोट सर्जरी तथा ऑटोनोमस कार जैसे कुछ एप्लीकेशन को छोड़कर बाकी सेवाओं के लिए सेवा प्रदाताओं द्वारा किसी संस्था विशेष को अधिक इंटरनेट स्पीड प्रदान करने की अनुमति नहीं मिलेगी। आयोग ने नई दूरसंचार नीति पर भी अपनी मुहर लगा दी है।
दूरसंचार सचिव अरुणा सुंदरराजन ने कहा, “आयोग ने ट्राई की ओर से अनुशंसित नेट न्यूट्रलिटी को स्वीकृति प्रदान कर दी है। लेकिन केवल कुछ महत्वपूूर्ण सेवाओं को इसके दायरे से बाहर रखा जाएगा। आयोग ने नई दूरसंचार नीति के नाम से चर्चित राष्ट्रीय डिजिटल संचार नीति-2018 को भी मंजूरी दे दी है। अब इसे सरकार की मुहर के लिए कैबिनेट में भेजा जाएगा।”
ट्राई ने पिछले साल नवंबर में जारी अपनी सिफारिशों में सेवा प्रदाताओं द्वारा ऐसे समझौते किए जाने पर पाबंदी लगा दी थी जिनमें इंटरनेट पर कंटेट के साथ भेदभाव किया जाता हो। लेकिन पब्लिक इंटरनेट के बजाय केवल इंटरनेट प्रोटोकॉल का इस्तेमाल करने वाली कुछ सेवाओं को इस पाबंदी से छूट दी गई थी। उस वक्त ट्राई के अध्यक्ष आरएस शर्मा ने का था, “कुछ सेवाएं ऐसी हैं जहां सेवा की गुणवत्ता अत्यंत महत्वपूर्ण होती है। यही वजह है कि उन्हें नेट न्यूट्रलिटी के दायरे से बाहर रखा गया है। इनमें रिमोट सर्जरी, ऑटोनोमस वाहन तथा लीज लाइनों के जरिए तैयार इंटरप्राइज-वायर्ड नेटवर्क शामिल हैं।”
उन्होंने कहा, “आज की बैठक में मौजूद हर व्यक्ति का मानना था कि भारत के लिए भौतिक इंफ्रास्ट्रक्चर से ज्यादा महत्वपूर्ण डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर है। नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमिताभ कांत का कहना था कि हमें जल्द से जल्द जिला स्तर पर डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर बनाना सुनिश्चित करना होगा। उनके मुताबिक, “ईज आफ डूइंग बिजनेस” के लिए भारत में आवश्यक नीतिगत वातावरण होना चाहिए।” बैठक में शामिल एक अधिकारी का कहना था कि दूरसंचार आयोग ने सभी ग्राम पंचायतों में 12.5 लाख वाई-फाई हॉटस्पॉट स्थापित करने को भी मंजूरी दे दी है। इसके लिए नुकसान की भरपाई के तौर पर 6,000 करोड़ रुपये की राशि प्रदान की जाएगी।