बरही/कटनी:- तहसील मुख्यालय बरही से 25 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत खितौली स्थित सरकारी भूमि में अतिक्रमण कर बने मकानी में आज प्रशासन का बुलडोजर चल गया।
दर्जनभर से अधिक मकानों को जमीदोज कर दिया गया। यह ताबड़तोड़ कार्यबाही बरही तहसीलदार एमएल द्विवेदी के नेतृत्व में शनिवार की दोपहर होने से खितौली में हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई।
कार्यवाही के दौरान राजस्व अमले के साथ ही पुलिस अमला भी सुरक्षा के लिए मुस्तैद रहा। प्राप्त जानकारी मुताबिक खितौली स्थित मेला ग्राउंड शासकीय कन्या हाई के पास स्थित करीब 2 एकड़ का शासकीय रकवा अतिक्रमण की भेंट चढ़ा हुआ था। पूर्व में भी यहां अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई थी, लेकिन अतिक्रांकारियो ने पुनः मकान बना लिया था, जिन्हें आज बुलडोजर चलाकर अतिक्रमण मुक्त करा दिया गया है।