Site icon Yashbharat.com

अच्छी खबर : 5 मरीजों ने जीती कोरोना से जंग, कल 2 और आज 3 की छुट्टी

       

कटनी। जिला चिकित्सालय के कोविड वार्ड से कल रविवार को दो और आज सोमवार को तीन मरीजों को ठीक होने के बाद छुट्टी दे दी गई।

सिविल सर्जन डॉ. यशवंत वर्मा ने यशभारत को बताया कि शेर चौक निवासी वर्धमान हॉस्पिटल की नर्स एवं इंदौर से वापस आकर संक्रमित गांधीगंज निवासी 35 वर्षीय युवक ने कोरोना को मात दे दी है। दोनों को कल 26 जुलाई को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया था।

इसी तरह उपनगरीय क्षेत्र आचार्य कृपलानी वार्ड माधवनगर निवासी 30 वर्षीय युवक, उसकी पत्नी एवं डीजल लोको शेड एनकेजे में कार्यरत नयागांव निवासी 30 वर्षीय रेल कर्मचारी को आज सोमवार ठीक होने के बाद छुट्टी दी गई है। सभी को सात दिनों के घर पर ही क्वारंटाइन रहने के लिए कहा गया है।

इसे भी पढ़ें-  BJP सांसद तेजस्वी सूर्या बने दूल्हा, देखें शादी की पहली तस्वीरें
Exit mobile version