Breaking
14 Mar 2025, Fri

स्कूल की बाउंड्रीवाल तोड़कर तार जाली एंगल और गेट ले गए चोर, NKJ के हाई स्कूल हिरवारा में महीने में दूसरी बार वारदात

...

कटनी।शहर से 8किलोमीटर की दूरी पर एन के जे थानांतर्गत स्थित हाई स्कूल हिरवारा को निशाना बनाते हुए चोरों ने एक महीने में चोरी की घटना को अंजाम दिया है।

प्राचार्य ने पुलिस को दी गई शिकायत में कहा है कि 19 दिसंबर की रात चोरों ने बाउंड्री को तोड़कर स्कूल में प्रवेश करते हुए मां की बगिया की तार जाली एंगल और गेट चोरी कर लिया है। इसके पहले 18 नवंबर को भी चोरों ने स्कूल में प्रवेश कर तार बाड़ी, एंगल व अन्य सामान चोरी किया था।

जिसकी शिकायत पूर्व में दी जा चुकी है लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई जिससे चोरों चोरों की हौसले बुलंद है। पुलिस से आग्रह किया गया है कि शीघ्र मामले की जांच कर चोरों पर सख्त कार्रवाई की जाए।

 
इसे भी पढ़ें-  Womens Day Special: "मैं चलना तक भूल गई हूं" भारत का गर्व सुनीता विलियम्स का बेसब्री से धरती पर हो रहा इंतजार

By Ashutosh shukla

30 वर्षों से निरन्तर सकारात्मक पत्रकारिता, संपादक यशभारत डॉट काम