भोपाल। मध्यप्रदेश में राजनीतिक सरगर्मी के बीच बड़ी खबर यह मिल रही है कि कांग्रेस विधायक बिसाहू लाल, हरदीप सिंह सहित जिन 4 विधायकों का कोई अता पता नहीं लग रहा वे सभी कर्नाटक में बेंगलुरु के पास सीएम बीएस यदुरप्पा के बेटे के रिसोर्ट में हो सकते हैं।
एक न्यूज चैनल ने अब से कुछ देर पहले एक तश्वीर जारी की जिसमे चार में से 2 विधायक दिखाई दे रहे हैं दावा किया जा रहा है कि इस्तीफा देने वाले विधायक हरदीप सिंह भी बेंगलुरु में ही हो सकते हैं।
उधर बीजेपी विधायक विश्वास सारंग ने फिर कहा कि कांग्रेस में असंतोष के लिए भाजपा को कैसे जिम्मेदार बताया जा रहा यह हास्यास्पद है। उन्होंने यह भी कहा कि जो भी पिछले 2 दिनों में घटित हुआ उसको कांग्रेस की तरफ से दिग्विजय सिंह अकेले लीड कर रहे थे। उनके साथ उनके बेटे तथा उनके विधायक जीतू पटवारी ही क्यों थे। साफ है राज्यसभा की सीट बचाने दिग्विजयसिंह बेवजह हीरो बन कर कांग्रेस के नेताओं पर ही दबाव बना कर भाजपा को बदनाम कर रहे हैं। किसी भी विधायक ने बंधक बनाने से साफ इंकार किया साथ ही कांग्रेस नेताओं को लताड़ भी लगाई।
इन सब के बीच विधायक हरदीपसिंह के इस्तीफे के बाद मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मंत्रियो की बैठक बुलाई है जो जारी है।
You must be logged in to post a comment.