Site icon Yashbharat.com

जबलपुर के सिहोरा में जंगली जानवरों के लिए लगाए करंट तार में फंसने से युवक की मौत

       

जबलपुर। जबलपुर के सिहोरा के बतरँगी गांव  में जंगली जानवरों के लिए लगाये गए करंट प्रवाहित तार में फंसने से युवक की मौत हो गई।

जानकारी के मुताबिक असामाजिक तत्वों ने जंगली सूअर को पकड़ने के लिये करंट युक्त तार बिछाया था। करंट की चपेट में मोहन पटेल नामक युवक आ गया। जो यहां का किसान बताया गया।

किसान मोहन खेत मे घूमते वक्त करंट की चपेट में आया। परिजनों ने गांव के ही कुछ लोगों पर आ आरोप लगाया है  घटना सीहोरा थाना के बतरंगी गांव की है। पुलिस जांच कर रही है।

इसे भी पढ़ें-  Promotions: कटनी के 318 शिक्षकों को मिला प्रमोशन का तोहफा, प्रथम क्रमोन्नती वेतनमान का लाभ
Exit mobile version