Site icon Yashbharat.com

काशी तमिल संगम के प्रदेश सह प्रभारी बने शशांक श्रीवास्तव, आशीष दुबे प्रभारी होंगे

       

कटनी/ भोपाल । भाजपा ने राज्य में विधानसभा चुनाव के बाद अब संगठनात्मक गतिविधियों में फिर से तेजी शुरू कर दी है। लोकसभा चुनाव को लेकर संगठन सक्रिय हो गया है।

विशेष तौर पर दक्षिण के राज्यों में बीजेपी का फोकस ज्यादा है इसी सिलसिले में भाजपा ने काशी तमिल संगम यात्रा के कार्यक्रम को फिर शुरू किया है इस संगम के तहत उत्तर से दक्षिण की यात्रा के साथ एक भारत की कल्पना को साकार करने की मंशा है।

मध्यप्रदेश में काशी तमिल संगम के तहत विविध कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे जिसके लिए भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने प्रदेश स्तर पर प्रभारी और सह प्रभारी नियुक्त किये हैं। जबलपुर से भाजपा के प्रदेश मंत्री आशीष दुबे को यात्रा का प्रदेश प्रभारी तथा कटनी के पूर्व महापौर शशांक श्रीवास्तव को प्रदेश सह प्रभारी नियुक्त किया गया है। आपको बता दें कि श्री श्रीवास्तव को भाजपा ने संगठनात्मक गतिविधियों की पहले भी कई अहम जिम्मेदारी दीं थीं।

 

इसे भी पढ़ें-  नन्हे सनशाइनर्स के स्कूल आकर खिले चेहरे…..
Exit mobile version