jabalpur

कांग्रेस में गुप्त संधियां भाजपा में रायशुमारी

जबलपुर। कांग्रेस में इस बार फिजा बदली हुई नजर आ रही है। पिछले तीन चुनावों के मुकाबले बड़े नेताओं द्वारा जिस तरह से टिकटों को लेकर दिलचस्पी दिखाई जा रही है। उससे इसके संकेत मिलते हैं।

विभिन्न् एजेंसियों द्वारा आए दिन किए जा रहे सर्वे के नतीजों से उत्साहित कांग्रेस नेता सत्ता की चाशनी की महक महसूस करने लगे हैंए यही वजह है कि नेताओं के बीच गुप्त संधियां आकार ले रही हैं। ताकि महक ही नहीं चाशनी का स्वाद भी चखा जा सके।

नेताओं के बीच गठबंधन कांग्रेस की पुरानी परंपरा रही है। सोमवार को भोपाल में कांग्रेस के दावेदारों की प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ के साथ वन.टू. वन चर्चा हुई । सबकी राय जानी गई। उनकी नब्ज टटोली गई। जो खबरें आ रही हैं उन पर यकीन किया जाए तो जबलपुर के सभी आठ सीटों में से इस बार एक पर महिला प्रत्याशी का नाम सामने आ रहा है इसके अलावा तीन अन्य सीटों पर नाम लगभग तय हैं।

शेष पर दावेदारों की लंबी लाइनों को देखते हुए एक का चयन करने में नेताओं को मुश्किल हो रहा है। अब जो फैसला होगा वह दिल्ली में ही होगा। पर होगा वहीं जो संसदीय बोर्ड चाहेगा।
भाजपा में यह सब इसलिए नहीं दिखताए क्योंकि वहां हमेशा से एक सिस्टम काम करता है। जब तक कुशाभाऊ ठाकरे जीवित थेए तब तक वे पूरे प्रदेश का प्रवास कर निचले स्तर से रायशुमारी द्वारा नाम तय करते थे। नामों को अंतिम रूप देने से पहले बाकायदा चुनाव समिति बैठती थी।

चुनाव समिति में मौजूद सदस्य किसी का नाम जुड़वाना चाहता तो उसे उसकी आजादी थी हालांकि पुरूषों मेें टिकट किसे मिलेगा यह फैसला राजधानी दिल्ली में ही होगा। पहले पैनल तैयार कर दिल्ली भेज दिया जाता थाए जहां संसदीय बोर्ड नामों को मुहर लगा देता। ठाकरे के जमाने में सुंदरलाल पटवाए कैलाश जोशी उसके बाद लखरीम अग्रवालए विक्रम वर्मा आदि टिकट बांटने की प्रक्रिया में शामिल रहे।

ठाकरे के बाद जब से भाजपा में शिवराज युग आया हैए तब से सर्वे के नाम पर टिकट बंटने और कटने का उपक्रम चल रहा है। किसी भी सीट पर नाम जोडऩे के अधिकार आज भी चुनाव समिति के सदस्यों के पास मौजूद हैं पर होगा वहीं जो संसदीय बोर्ड चाहेगा। संसदीय बोर्ड में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदीए पार्टी अध्यक्ष अमित शाह से लगाकर तमाम दिग्गज मौजूद रहेंगे। प्रदेश से उस बैठक में मुख्यमंत्री के नाते शिवराजसिंह चौहान और प्रदेश अध्यक्ष के नाते राकेशसिंह मौजूद होंगे।

Leave a Reply

Back to top button